सिर्फ विराट कोहली से नही बनेगी बात, इन 3 प्लेयर्स को टीम RCB करेगी मेगा ऑक्शन में टारगेट

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से, दोस्तों आपको यह पता ही होगा की सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन एवम् रिलीज़ प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस रिटेंसन प्रक्रिया में RCB ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर आईपीएल दर्शकों के बीच सनसनी मचा दी है लेकिन आपको बता दें की मेगा ऑक्शन में RCB मैनेजमेंट बहुत ही सूझ-बूझ कर डिसीज़न ले सकता है तो जानिए ऑक्शन में कैसी होगी RCB की स्ट्रेटेजी..

इन 3 प्लेयर्स को टीम RCB करेगी मेगा ऑक्शन में टारगेट

  1. के एल राहुल : टीम RCB एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की तलाश में रहेगी जो की विराट के साथ-साथ टीम में लीडरशिप की भूमिका निभा सके ऐसे में लोकल बॉय के एल राहुल टीम RCB के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. के एल राहुल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 600 प्लस रन बनाने का रिकार्ड है तो वहीं राहुल ओपनिंग करते हुए टीम को तेज़ शुरुआत देने में भी सक्षम हैं.

2. रिषभ पंत : यह सुनिश्चित है की टीम RCB एक बड़े भारतीय खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी जो की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के साथ-साथ कप्तान की भूमिका भी निभा सके. यदि रिषभ पन्त ऑक्शन में जल्दी आते हैं तो डेफिनेटली RCB उन्हें ऑक्शन में टारगेट करेगी. रिषभ पन्त एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं.

3. ट्रेंट बोल्ट / मोहम्मद शमी : ऑक्शन में RCB को एक तेज़ गेंदबाज़ की तलाश रहेगी ऐसे में यह टीम एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी. ऑक्शन में मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम भी रहेंगे जिनमें से किसी एक प्लेयर को RCB टारगेट कर सकती है जो की टीम में मोहम्मद सिराज को रिप्लेस कर सके. ज़रूरत पड़ने पर टीम मोहम्मद सिराज को भी दुबारा स्क्वाड में शामिल कर सकती है.

IPL 2025 : नहीं रहेंगें मिचेल स्टार्क अब IPL के सबसे महगें खिलाडी, ये 2 खिलाडी तोड़ सकते हैं रिकार्ड

Leave a Comment