इन दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा है और नतीजा ये है की टीम इंडिया 30 साल में पहली बार श्रीलंका में ODI सिरीज़ हार गयी है और अब हाल ही में इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को घर पर ही टेस्ट सिरीज़ में किसी टीम ने 3-0 से हराया है. यह दोनों ही चीजें रोहित-गंभीर के दौर में हुयी है. इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे- रोहित और गंभीर ने ख़त्म किया इन 4 खिलाडियों का करियर …
रोहित और गंभीर ने ख़त्म किया इन 4 खिलाडियों का करियर
1. के एल राहुल : के एल राहुल टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी पोजीशन पर खेलने में सक्षम हैं, लेकिन जैसे ही राहुल एक या दो पारी में ख़राब प्रदर्शन करते हैं उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है. न्यू-ज़ीलैण्ड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सिरीज़ के दूसरे मैच में इन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था क्योंकि ये पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसा कहा जाता है की गंभीर के एल राहुल को पसंद नही करते हैं शायद यह भी एक रीज़न हो सकता है की जिसके कारण बार-बार के एल को टीम से ड्राप कर दिया जाता है.
बता दें की रोहित और विराट का हालिया फॉर्म भी बेहद ख़राब रहा है यदि इनके आंकड़े की तुलना राहुल के आंकड़ों से करें तो राहुल रोहित और विराट से आगे निकल जाते हैं.
2. अजिंक्य राहाणे : राहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए WTC के फाइनल में खेला था और उस मैच में वे बेस्ट स्कोरर भी रहे थे लेकिन उसके बाद युवा प्लेयर्स को मौका देने के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. एक समय ऐसा भी था जब अजिंक्य टीम इंडिया के उपकप्तान हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें पूरी तरह टीम से बाहर कर दिया गया है.
3. ईशान किशन : लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावज़ूद भी कप्तान रोहित शर्मा और टीम के चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को टीम से ड्रॉप किया है या फिर उन्हें प्लेयिंग 11 में खिलाया ही नही. ईशान स्क्वाड में पिक तो किये जाते थे लेकिन कई बार उन्हें मौके ही नही मिलते थे और अब ईशान किशन फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर हैं.
4. श्रेयश अय्यर : कुछ समय पहले श्रेयश अय्यर टीम के परमानेंट प्लेयर थे लेकिन प्लेयिंग 11 में जगह न बनने की वजह से इन्हें भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया. हालाँकि रोहित शर्मा के बाद श्रेयश अय्यर ही एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जो क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेलने में सक्षम हैं और भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार भी लेकिन शायद मैनेजमेंट को यह पसंद नही है और नतीजा ये है की इन्हें भीं अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना पड़ रहा है.
सिर्फ विराट कोहली से नही बनेगी बात, इन 3 प्लेयर्स को टीम RCB करेगी मेगा ऑक्शन में टारगेट