IPL Mega Auction 2025 : अगर देश में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाडियों के बारे में पूछा जाए तो जहन में आएगा सच्चिन तेंदुलकर और विराट कोहली क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दोनों खिलाडियों ने सतकों की झड़ी लगा दी है.
परन्तु क्या आपको पता है की आईपीएल (Indian Premier League) में पहला सतक जड़ने वाला भारतीय खिलाडी कौन है, क्योंकि वे ना तो सच्चिन तेंदुलकर हैं और ना ही विराट कोहली वे है मनीष पांडे, जी हाँ आईपीएल में पहला सतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे है.
भारत की तरफ से IPL पहला सतक – मनीष पांडे
मनीष पांडे की उम्र 35 वर्ष है, उन्होंने साल 2009 में आईपीएल डेव्यू किया, Royal Challengers Bengaluru की तरफ से खेलते हुए साल 2009 में ही मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी करते हुए सतक ठोका, जोकि किसी भी भारतीय खिलाडी के लिए आईपीएल इतिहास का पहला सतक था, 73 गेंदों में उन्होंने नाबाद रहकर 114 रन बनाये जिसमे 10 चौके और 4 छक्के शामिल है.
मनीष पांडे रह सकते हैं अनसोल्ड
पिछले आईपीएल सीजन में मनीष पांडे कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए खेल रहे थे, इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जिसेसे वे आईपीएल मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं, हालांकि उनपर बोली मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि मनीष पांडे का आईपीएल फॉर्म लगातार गिरता जा रहा है, नतीजा आईपीएल नीलामी में उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है, ऐसे में वे अनसोल्ड रह सकते हैं.
IPL कॅरियर – मनीष पांडे
मनीष पांडे आईपीएल के पुराने और अनुभवी खिलाडी हैं, उन्होंने 171 मुकाबले अब तक खेले हैं जिसमे 121 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3850 रन बनाये हैं इसके अलावा उनके नाम 1 शतक के अलावा 22 अर्धशतक है.
यह पढ़ें : IPL 2025 Auction: इन तीन विकेट कीपर्स पर होगी सबकी निगाह, लगेगी करोड़ों में बोली