साल 2024 का आईपीएल कोलकाला नटराइडर्स के नाम रहा, इस साल रिटेंशन लिस्ट के दौरान KKR को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, टीम को कई दिग्गज खिलाडियों को रिलीज करना पड़ा. हालांकि KKR ने 6 खिलाडियों को रिटेन किया है, लेकिन इस लिस्ट से कई बड़े नाम गायब हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स टीम रिटेंशन लिस्ट आने के बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) भावुक हुए इस आलराउंडर प्लेयर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा.
KKR मेरे लिए परिवार जैसा है, जिसमें केवल प्लेयर ही नहीं बल्कि मैनेजमेंट, स्टाफ, पर्दे के पीछे रहने वाले लोग ये सभी इस परिवार का हिस्सा हैं, टीम को लेकर मेरे दिल में इतनी भावना है की रिटेंशन लिस्ट में अपना नाम ना देखकर मेरे आँखों में आंसु आ गए, मेरी पहली नीलामी के दौरान KRK ने मुझपर जो बोली लगायी थी, उसका कोई वीडियो भी नहीं है.
हालांकि मै एक बच्चे की भाती उत्साहित हूँ की आईपीएल 2025 में ऑक्शन में KRK मेरे लिए बोली लगाता है की नहीं, अगर वह ऐसा करता है तो यह मेरे लिए दुनिया में सबसे अधिक ख़ुशी वाली बात होगी.
वेंकटेश अय्यर पिछले 4 आईपीएल सीजन से कोलकाला नटराइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं, उन्ही के बदौलत टीम ने 2021 के आईपीएल में फ़ाइनल में जगह बनायीं थी, उसके बाद 2024 में बेहतरीन पारियों के साथ कोलकाला नटराइडर्स को फ़ाइनल कप उठाने में मदद किया, उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में विजयी रन बनाये थे.
वे कोलकाला नटराइडर्स के लिए एक परिवार के भाति भावुक हैं और साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया की जिन खिलाडियों को रिटेन किया गया है वह काफी अच्छा फैसला है.
वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा कि एक क्रिकेट विश्लेषण के नाते ईमानदारी से कहूं तो KRK का रिटेन काफी बढ़िया है, उन्होंने गेंद से 14-16 ओवर कवर किया है और बल्ले से उन्होंने 5 स्थानों को कवर किया है, कोलकाला नटराइडर्स ने मुझे बड़ी सफलता दिलाई है और मेने उनके लिए सब कुछ किया है.
वेंकटेश अय्यर ने पिछले आईपीएल के दूसरी पारी में शानदार परफॉर्म किया और उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए और 158.80 ले स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाये, उन्होंने कहा की KRK में उनके लिया वापसी के दरवाजें खुले हैं, अगर नीलामी अच्छी रही तो मै फिर से अपने पसंदीदा टीम के लिए खेल पाउँगा.
यह पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : आईपीएल का पहला शतकवीर रह जायेगा अनसोल्ड