IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों का रिटेंशन लिस्ट जारी कर दिया है। अब काफी जल्द इस सीजन के लिए मेगा एक्शन भी किया जाएगा। मेगा ऑप्शन से पहले 10 फ्रेंचाइजी टीम के ओर से कल 46 खिलाड़ियों का रिटेन किया गया है।
आपको बता दूं कि आईपीएल 2025 मेगा एक्शन में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा नीलामी में खर्च करने के लिए है। बताया जा रहा है कि पंजाब के पास 110.5 करोड रुपए का रकम है। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड रुपए बचे हैं, जो दूसरा सबसे ज्यादा खर्च करने वाला फ्रेंचाइजी टीम होगी। वहीं राजस्थान के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए रकम है।
रिटेंशन को लेकर बोर्ड ने जारी किया नया नियम
आपको बता दूं कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड बीसीसीआई ने हाल में ही रिटेंशन को लेकर नया नियम जारी किया है। इस नियम के जरिए एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। यदि किसी ने 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो इस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑप्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। आपको बता दूं कि आईपीएल 2025 के लिए मेगा एक्शन इसी मंथ के आखिर में या आखिरी दिसंबर में शुरुआत हो सकता है।
इन तीन विकेट कीपर्स पर है सबकी पैनी नजर
आईपीएल 2025 में सभी फ्रेंचाइजी को तीन विकेट कीपर्स पर सब की नजर रहने वाली है। आपको बता दूं कि ये तीनों खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन है। इन तीन खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है। यदि आप आईपीएल को फॉलो करते हैं तो पिछले साल ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान थे। वही केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कप्तानी की थी जबकि ईशान किशन मुंबई इंडियंस का मुख्य हिस्सा थे।
अब इन तीनों खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 में पैसों की बारिश हो सकती है। इन तीनों खिलाड़ियों की सबसे खास बात यह है कि यह जबरदस्त विकेट कीपर्स भी है। साथ ही ऋषभ पंत और केएल राहुल को कप्तानी का भी अनुभव है। वही इस सीजन में कुछ टीम को कप्तान की जरूरत भी है, तो ऐसे में इन खिड़की पर पैसों की बोली जबरदस्त लग सकती है।
इसे भी पढ़े: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान? न रोहित न पांड्या बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी गई जिम्मेवारी