IPL 2025 के लिए KKR की न्यू स्ट्रेटेजी, रिलीज़ करने के बाद भी ऑक्शन में इन प्लेयर्स को टारगेट करेगी KKR

सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन एवम् रिलीज़ प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है और सभी टीमों की तरह टीम KKR ने भी अपने बेस्ट प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है हालांकी KKR टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी है जिन्हें KKR ऑक्शन में एक बार फिर से बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी तो जानिए कौन-से हैं वे प्लेयर्स जिन्हें KKR IPL 2025 ऑक्शन में कर सकती है टारगेट…IPL 2025 के लिए KKR की न्यू स्ट्रेटेजी

दोस्तों जिस प्लेयर के बारे में आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले हैं वे और कोई नही पिछले सीजन केकेआर टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले फिल साल्ट हैं. तो जानिए आखिर केकेआर इन्हें ऑक्शन में दुबारा टारगेट क्यूँ करेगी और कितने पैसे इन पर इन्वेस्ट करेगी.

IPL 2025 के लिए KKR की न्यू स्ट्रेटेजी

पिछले सीजन केकेआर ने जेसन रॉय की अनुपस्थिति में विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट को टीम में शामिल किया था. साल्ट ने भी इस अवसर को बख़ूबी सत्य साबित किया था एवम् अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी दर्शकों को प्रभावित भी किया था लेकिन इसके बावज़ूद भी केकेआर ने इन्हें रिटेन नही किया है.

दरअसल फिल साल्ट अच्छी विकेटकीपींग के साथ-साथ ताबड़तोड़ ओपनिंग भी करते हैं और वैसे भी केकेआर ऑक्शन में एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ को टारगेट ज़रूर करेगी जो की सुनील नरेन् के साथ ओपनिंग भी कर सके और विकेटकीपींग भी तो ऐसे में बिना किसी संदेह के यह कहा जा सकता है की टीम केकेआर ऑक्शन में फिल साल्ट को एक बार फिर से अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी.

दोस्तों इस विषय में आपकी क्या रॉय है हमें कमेन्ट में ज़रूर बताएं.

Read more…

KKR से श्रेयस के बाहर होने का असली जिम्मेवार कौन?, CEO वेंकी मैसूर ने किया खुलासा

Leave a Comment