IPL 2025 को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और सफल कप्तान के रूप में जाना जाने वाला श्रेयस अय्यर कोलकाता की कप्तानी करते थे. और कोलकाता को काफी शानदार परफॉर्मेंस तक पहुंचा भी था। लेकिन इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया है।
आपको बता दूं कि श्रेयस की कप्तानी में एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में अय्यर को रिटेन नहीं किए जाने पर उनके फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। आखिर अय्यर को क्यों नहीं रिटेन किया गया? इसको लेकर कई तरह की बातें चल रही है. हाल में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ ने इस बारे में खुलासा किया है।
KKR के CEO ने किया खुलासा
जब से कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को रिटेन नहीं किया है तभी से फैंस काफी ज्यादा नाराज है और उन्हें रिटेन नहीं किए जाने का असली वजह जानना चाह रहे हैं। अब ऐसे में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने श्रेयस को रिटेन नहीं करने को लेकर एक इंटरव्यू में इनसाइड स्टोरी बताई है।
सीईओ ने बताया कि केकेआर की तरफ से अय्यर को टॉप रिटेंशन का ऑफर था. लेकिन कभी-कभी टीम और खिलाड़ियों के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाती है। जिसके कारण रणनीति के हिसाब से काम नहीं हो पता है। उन्होंने आगे बताया कि रिटेंशन में एक सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपसी सहमति का होना जरूरी है। यहां सिर्फ एक तरफ अधिकार नहीं है। इस फ्रेंचाइजी के साथ-साथ खिलाड़ी को भी अपना पक्ष रखने का अधिकार है। यही कारण है कि कभी-कभी टीम और खिलाड़ी के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाती है।
KKR के लिए लकी थे अय्यर
आगे सीईओ ने कहा कि श्रेयस अय्यर हमारे रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर थे। लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के कारण बात नहीं बन पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स न्यूज़ सुरेश को साल 2022 में 12.25 करोड़ में खरीदा था। KKR के लिए पहले सीजन में खेलने के बाद अय्यर को साल 2023 में चोट लग गई थी और दुर्भाग्य से नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2024 में उनकी केकेआर में कप्तान के रूप में एंट्री हुई। रिपोर्ट्स की माने तो श्रेयस आईपीएल 2025 में सैलरी ज्यादा चाह रहे थे और वह हो नहीं पाया इस वजह से उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना पड़ा।
इसे भी पढ़े: AUS vs PAK 1st ODI : आस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान वनडे मैच सीधा प्रसारण, ये रहा डिटेल