IPL 2025 : RCB ने किया रिलीज, अब CSK खरीदकर बनाएगी अपना कप्तान, बड़ी अपडेट

31 अक्टूबर को सभी आईपीएल टीमों का रिटेंशन लिस्ट जारी हुआ, कई खिलाडी रिटेन और रिलीज हुए, चेन्नई सुपर किंग (CSK) ने अपने 5 खिलाडियों को रिटेन किया, हालांकि अब खबरे आ रही है की CSK फिर से अपने पुराने खिलाडियों को खरीदने की फ़िराक में है. और इतना ही नहीं CSK उस खिलाडी को खरीदकर अपना कप्तान भी बनाना चाहती है, चलिए जानते हैं की आखिर माजरा क्या है.

पुराने खिलाडी को खरीदेगी CSK

CSK टीम पुराने और अनुभवी खिलाडियों के चुनाव के लिए जानी जाती है, ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने टीम से फाफ डू प्लेसिस को रिलीज किया है, अब रिपोर्ट की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स अपने पुराने खिलाडी Faf Du Plessis को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी.

इसमें कोई सक नहीं है की Faf Du Plessis एक कमाल के ओपनर हैं और एक बेहतरीन कप्तान भी उन्होंने हाल में अपनी कप्तानी से कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सेंट लूसिया किंग्स को विजेता बनाया, ऐसे में अगर CSK फाफ डू प्लेसिस को खरीदने में सफल होती है तो कप्तानी का मौका दे सकती है.

यह पढ़ें : IPL 2025 Retention: एक बार फिर किंग खान रिंकू सिंह पर हुए मेहरबान, रिंकू पर की पैसों की बारिश!

पिछले सीजन कमजोर रही CSK की कप्तानी

2024 आईपीएल में कप्तानी का जिम्मा ऋतुराज गायकवाड़ के हांथों था, परन्तु यह साफ पता चल रहा था की बागडोर महेंद्र सिंह धोनी (माही) सम्हाले हुए हैं, ऐसे में CSK की परेशानियां तब बढ़ जाएँगी जब माहीं रिटायर होंगें.

पिछले आईपीएल सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने 14 मैचों के लिए कप्तानी की, अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को 7 मैचों में जीत दिलाई, बांकी 7 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इस तरह CSK टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं हो पाए, यह कहना गलत नहीं होगा की ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी कमजोर रही.

CSK ने 5 प्लेयर किये हैं रिटेन

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले CSK ने अपने 5 प्लेयर को रिटेन किया है जोकि इस प्रकार हैं –

  • ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
  • रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
  • शिवम दुबे (12 करोड़)
  • मथीशा पाथिराना (13 करोड़)
  • महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

हालांकि फ्रेंचाइजी द्वारा अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की गयी है की IPL 2025 के लिए Ruturaj Gaikwad कप्तानी करेंगें या नहीं.

यह पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीदार, IPL में बैटिंग से मचा चुका है गर्दा

Leave a Comment