T20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ डेविड मिलर का परफॉर्म, ये रहे आंकड़ें

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में 8 नवम्बर को भारतीय क्रिकेट टीम साऊथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ T20 सीरीज में हिस्सा लेगी, दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके ही होम ग्राउंड में जीत पाना आसान नहीं होगा.

डेविड मिलर भी दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए नजर आयेंगें, इस बीच चलिए एक नजर डालते हैं भारत के खिलाफ डेविड मिलर के T20 प्रदर्शन पर.

भारत-दक्षिण आफ्रिका T20 मैचों में सर्वाधिक रन डेविड मिलर

भारत-दक्षिण आफ्रिका T20 मैचों में सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाये हैं उन्होंने 18 पारियों में 41.09 की औसत और 156.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 452 रन बनाये हैं जिसमे 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है.

भारत-दक्षिण आफ्रिका T20 मैचों में मिलर के अलावा रोहित शर्मा ने (429 रन, 18 मैच) ने 400 से अधिक रन बनाये हैं.

भारत-दक्षिण आफ्रिका T20 मैचों में शतक लगाने वाला प्लेयर

डेविड मिलर ने साल 2022 में भारत के विरुद्ध 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाये थे, इसके अलावा रूसो ने 2022 में 53 गेंदों में नाबाद 100 रन, रैना ने टी-20 विश्व कप 2010 में 60 गेंदों पर 101 रन, रोहित ने 2015 में 66 गेंदों पर 106 रन और सूर्यकुमार ने 2023 में 100 रन बनाये हैं.

T20 अंतर्राष्ट्रीय करियर

डेविड मिलर ने साल 2010 से अपने T20 कॅरियर की शुरुवात की, अपने इस लम्बे अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 33.38 की औसत और 140.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,437 रन बनाये हैं जिसमें 2 सतक और 7 अर्धशतक शामिल है.

दक्षिण आफ्रिका में ही उन्होंने 49 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 32.66 की औसत और 47.87 की स्ट्राइक रेट से 1,078 रन बनाये हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बन सकते हैं मिलर

मिलर के पास मौका है की वे क्विंटन डिकॉक (2,584) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी के रुप में उभर सकते हैं, इसके लिए उन्हें 189 रन की दरकरार है.

इसके अलावा वे आने वाले आगामी मैच में 48 रन और बनाते हैं तो भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच T20 सीरीज में 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगें.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए KKR की न्यू स्ट्रेटेजी, रिलीज़ करने के बाद भी ऑक्शन में इन प्लेयर्स को टारगेट करेगी KKR

ये भी पढ़ें- AUS-A vs IND-A : साईं सुदर्शन की सेंचुरी के बावज़ूद पहले मैच में मिली हार

ये भी पढ़ें- KKR से श्रेयस के बाहर होने का असली जिम्मेवार कौन? CEO वेंकी मैसूर ने किया खुलासा

Leave a Comment