AUS-A vs IND-A : साईं सुदर्शन की सेंचुरी के बावज़ूद पहले मैच में मिली हार

इन दिनों इंडिया-A टीम ऑस्ट्रेलिया-A दौरे पर है जहाँ दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सिरीज़ खेली जा रही है. टेस्ट सिरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा चूका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया-A टीम ने इंडिया-A टीम को कड़ी शिकस्त दी है. जानिए मैच की पूरी जानकारी विस्तार से…AUS-A vs IND-A : साईं सुदर्शन की सेंचुरी के बावज़ूद पहले मैच में मिली हार

ऑस्ट्रेलिया-A और इंडिया-A के बीच टेस्ट सिरीज़ ज़ारी है जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-A टीम ने अपने नाम कर लिया है. बता दें की इंडिया-A के स्क्वाड में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल है जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं जिनमें ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर भी शामिल है लेकिन ये धुरंदर पहले मैच में फ्लॉप रहे हैं. इनमें वे प्लेयर्स भी शामिल हैं जो बाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं.

AUS-A vs IND-A : साईं सुदर्शन की सेंचुरी के बावज़ूद पहले मैच में मिली हार

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम पहली इनिंग में 107 रन पर ही ढेर हो गयीं थी जिसमें देवदत्त पंदिकल ने 36 और साईं सुदर्शन ने 21 रनों का योगदान दिया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया-A टीम पहली पारी में 195 रन ही बना सकी जिसमें मुकेश कुमार ने 6 विकेट निकाले.

AUS-A vs IND-A : साईं सुदर्शन की सेंचुरी के बावज़ूद पहले मैच में मिली हार

दूसरी इनिंग में इंडिया-A टीम ने साईं सुदर्शन के शतक की मदद से 312 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसे देखकर ऐसा लग रहा था की भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करके में सफल हो जाएगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया-A टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच जितने में सफल हुयी. इस प्रकार एक बार फिर से भारतीय टीम के बड़े प्लेयर्स फ्लॉप साबित हुए. अब अगले मैच में यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा की क्या इंडिया-A टीम सिरीज़ में वापसी कर सकेगी या नही.

Read more…

IPL 2025 : नहीं रहेंगें मिचेल स्टार्क अब IPL के सबसे महगें खिलाडी, ये 2 खिलाडी तोड़ सकते हैं रिकार्ड

Leave a Comment