एक बार फिर RCB का कमान कोहली के हाथों में, फाफ डू प्लेसिस का पत्ता हुआ साफ!

आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीम जोरदार तैयारी में जुट चुकी है। आपको बता दूं कि आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीम अपनी खिलाड़ियों का रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दिया है। अब सभी का नजर मेघा ऑक्शन पर है।

आपको बता दूं कि इसी मंथ के आखिर तक मेघा ऑप्शन भी होने की संभावना है। वहीं कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तानों को भी रिलीज किया है जिसमें आरसीबी का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ सीजनों में फाफ डू प्लेसिस ने आरसीबी की कप्तानी की थी। लेकिन अब फाफ डू प्लेसिस आने वाले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कप्तानी करते हुए नहीं दिखाई देने वाले हैं।

एक बार फिर आरसीबी का कमान संभालेंगे कोहली

अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आरसीबी की जिम्मेवारी एक बार फिर विराट कोहली के हाथों में जाने वाली है। हालांकि आरसीबी क्रिकेट निर्देशक मो बोबट ने इस बात को लेकर स्पष्टता नहीं की है। आने वाले सीजन में टीम की कप्तानी के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि विराट कोहली ने 9 साल तक टीम के कप्तान के रूप में आरसीबी का कमान संभाला है। साल 2022 में विराट कोहली ने आरसीबी का कमान अपने हाथों से छोड़ दिया था और फाफ डू प्लेसिस के हाथों में सौंप दिया गया था।

आपको बता दूं कि कोहली की कप्तानी में आरसीबी को फाइनल तक का सफर भी दिखाया है। लेकिन उस मैच में केवल 8 रन से आरसीबी फाइनल का खिताब जीतने से चूक गई थी।

RCB ने किया बड़ा घोषणा

आरसीबी ने हाल में ही यह घोषणा की है कि उन्होंने विराट कोहली रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है। सोशल मीडिया पर शेयर के लिए वीडियो में टीम मैनेजमेंट ने कहा कि मैं उन सभी लोगों से खेत व्यक्त करना चाहता हूं जो निराश हैं। हमने अभी तक कप्तानी के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया है और हम भी विकल्पों के लिए खुले हैं। एकमात्र स्पष्ट निर्णय जो हमने लिया है वह यह है कि फाफ डू प्लेसिस नहीं किया जाएगा। उन्होंने पिछले सीजन और उससे पहले शानदार प्रदर्शन किया था। हमने नीलामी में जाने से पहले एक खुले दिमाग से काम करना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं करने का निर्णय बहुत ही कठिन था। हम उनके योगदान की सराहना करते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी और भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन हम नीलामी में अधिक विकल्पों के साथ उतरना चाहते थे। खासकर एक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण बनाने के लिए जो आईपीएल और अन्य प्रारूपण में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हो।

इसे भी पढ़े: सिर्फ विराट कोहली से नही बनेगी बात, इन 3 प्लेयर्स को टीम RCB करेगी मेगा ऑक्शन में टारगेट

Leave a Comment