पिछले कुछ वर्षो में भारतीय टीम ने क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में अपना ख़ूब जलवा बिखेरा है लेकिन हाल ही में इंडिया और न्यू-ज़ीलैण्ड के बीच खेली गयी 3 मैचों की टेस्ट सिरीज़ में कीवी टीम ने भारतीय टीम को भारत में 3-0 से हराकर कीर्तिमान रच दिया है. जी हां न्यू-ज़ीलैण्ड ने भारत को 3-0 से वाइटवाश कर वह कर्तिमान खड़ा कर दिया है जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी-बड़ी टीमें नही कर सकी हैं.
न्यू-ज़ीलैण्ड ने किया इंडिया को वाइटवाश
टीम इंडिया को आखिरी बार टीम दक्षिण अफ्रीका ने साल 2000 में 2-0 से भारत में ही वाइटवाश किया था, इसके बाद भी टीम इंडिया को घर में सिरीज़ गंवाना पड़ा था लेकिन किसी टीम ने भारतीय टीम को वाइटवाश नही किया था तो वहीं ठीक 24 साल बाद न्यू-ज़ीलैण्ड ने भारत को भारत में ही 3-0 से सिरीज़ हराकर वाइटवाश कर दिया है. न्यू-ज़ीलैण्ड टीम के इस कारनामे ने वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी मचा दी है क्योंकि बड़ी-बड़ी टीमें जैसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी ऐसा नही कर सकी थीं.
24 साल बाद India को मिली घर पर रुला देने वाली हार !
24 साल बाद एक बार फिर से किसी टीम ने इंडिया को इंडिया में आकर क्लीन स्वीप कर दिया है जी हां न्यू-ज़ीलैण्ड ने ठीक 24 वर्ष बाद इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. यह हार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी शर्मनाक है और इस हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे है क्योंकि अब टीम इंडिया का WTC के फाइनल तक पहुँचने का सफ़र बहुत मुश्किल हो गया है.
आपको बता दें की WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैच और खेलना है जिसमें से WTC के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को बिना कोई मैच हारे कम-से-कम 4 मैच जितने होंगे. टीम इंडिया आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दिसम्बर में रवाना होगी जिसमें इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सिरीज़ (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) खेलना है.
Read more…